राकेश राठौर ने अपने बूथ नंबर 91पर चलाया महासंपर्क अभियान
जालंधर (News Aaj Tak Network)
भाजपा ने आज पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर घर-घर मे महासंपर्क अभियान चलाया। जिसके तहत प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने अपने घरेलू बूथ न:91 दीनदयाल उपाध्याय नगर में महासंपर्क अभियान चलाया जिसके तहत स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय नगर में राकेश राठौर घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में लोगों से वोट करके मोदी जी के हाथ मजबूत कर जालंधर शहर को पूरे देश के विकास की विस्तार के साथ चलाने के लिए प्रेरित किया आज मुकेश राठौर ने सभी मोहल्ला निवासियों से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा सुशील रिंकू के पक्ष में मतदान कर उन्हें जालंधर का लोकसभा सांसद बनाएं जिसमे मुख्य रूप से भाजपा जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी,भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा, जिला सचिव अमित भाटिया, लकी वर्मा,भरत मल्होत्रा, अनिरुद्ध धीर,पीयूष भगत,हेमंत ढल्ल,सुनील शर्मा,राहुल पब्बी,कुणाल गोस्वामी मंगा पहलवान,नितिन बहरोल,यजीत हुरिया,राजन शर्मा,हेमंत पाठक, उपस्थित थे।
@@@@@@@########@@@@@@@####@