श्री गणपति उत्सव कमेटी चौंक मलकां में 25वां वार्षिक गणपति उत्सव 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक बडी श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक करवाया जा रहा है ———————– प्रधान राजेश राजा
जालन्धर : (न्यूज़ आज तक नेटवर्क)
श्री गणपति उत्सव कमेटी चौंक मलकां में 25वां वार्षिक गणपति उत्सव 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक बडी श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक करवाया जा रहा है । जिसमें में 7 सितम्बर को शोभा यात्रा शिव मन्दिर पौडियां वाला मुहल्ला महेन्द्रू से शुरु की गई। पूजा अर्चना पं विनोद दीक्षित द्वारा की गई जिसमें प्रधान राजेश राजा, दीपक महेन्द्रु, विशाल शर्मा, विशाल भारद्वाज, सूरज महेन्द्रू, बलविंदर सिंह, सोनू, वरदान महेन्द्रू, साहिल अरोड़ा, विकास महेन्द्रु, गौरव पूरी, दविंदर शर्मा, नानू तलवाड, विकास टंडन, शारव महेन्द्रू, पवन अवी , पंडित रमेश चंदर ने पूजा अर्चना कर गणपति जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया, उसके उपरान्त बैंड वाजो के साथ कंजको के सिर पर कलश उठाए गए , साथ में गणपति जी की सवारी चलती रही। उसके उपरान्त महिला संकीर्तन मंडली द्वारा गणपति जी का गुणगान करते हुए सोनिया महेन्द्रू, गौरी महेन्द्रु, नीरु कपूर, अमरित मक्कड़, रजनी चोपड़ा, दिव्या पूरी, तनवी धीर, उरमिल महेन्द्रू, गुडडी बेरी, कविता हांडा, उमा पूरी ने गणपति जी के भजन गाकर प्रभु भक्तो को निहाल किया। सूरज आर्ट ग्रूप द्वारा शिव पार्वती, राधा कृष्ण, काली माता जी के स्वरूप में शोभा यात्रा के उपरांत गणपति जी को चौक मलका में सुंदर पंडाल में स्थापित किया गया एवम कंजक पूजन किया गया ।
@@@@@@@@$$$$$$@@@@@@@@@$$$$$$$$@@@@@@