एचएमवी के बी. वोकेशनल (वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने नाम रोशन किया
जालंधर (न्यूज़ आज तक नेटवर्क)
हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की बी. वोकेशनल (वेब टेक्नोलॉजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में सबसे ज्यादा एसजीपीए हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रभजोत कौर ने 8.92 एसजीपीए और सोहांगी ने 8.52 एसजीपीए हासिल किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं और विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा, सुश्री सोनाली बेरी और सुश्री हीना धीर को बधाई दी।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@