मंदिर स्थापना दिवस व गुरु पूर्णिमा श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
इस मौके पर गायक राजन राज की ओर से माता की भेंट मौजां ही मौजां की गई रिलीज ————————- सेक्रेटरी शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी संत नगर राजेश खोसला
जालंधर (न्यूज़ आज तक नेटवर्क)
मंदिर स्थापना दिवस व गुरु पूर्णिमा स्थानीय शिव मंदिर संत नगर में शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी राजेश खोसला ने बताया के हर वर्ष की तरह झंडे की रसम अदा की गई । पंडित रोहित शर्मा द्वारा श्री रामायण पाठ आरंभ किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री रामायण पाठ के भोग डाले गए। भोग उपरांत कीर्तन गायक राजन राज व खुशप्रीत (करतारपुर वाले) की ओर से किया गया। उसी दिन गायक राजन राज की ओर से तेरी मेहर दातिये हो गई , हुन मौजां ही मौजां यूट्यूब पर माता रानी जी की भेंट रिलीज की गई। भेंट के पोस्टर श्रद्धालुओ को दिए गए। सभी भक्तों ने राजन राज और खुशप्रीत के भजनों का खूब आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर रोहित विज, नरेश भारद्वाज, कांता देवी, शशि शर्मा, सुरिंदर कौर, नीलम विज, पूजा विज, जीवन शास्त्री, सनी सेवादार, रवि सेवादार व गली नंबर 8 के सभी भक्तों ने सहयोग किया। प्रधान शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी रमेश मरवाहा की ओर से USA से टेलीफोन करके सभी भक्तों को मंदिर स्थापना दिवस व गुरु पूर्णिमा की बधाई दी गई।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@