वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर से पेश किया गया बजट ——————– CA TUSHAR BAJAJ
जालंधर (न्यूज़ आज तक नेटवर्क)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की ओर से बजट पेश किया गयाI बजट के बारे में जानकारी देते हुए CA TUSHAR BAJAJ ने बताया कि इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें कुछ खास देखने को नहीं मिला I Budget में इनकम टैक्स को लेकर सरकार ने कई तरह के खास ऐलान किए, जिनमें से एक यह भी है कि अब सोने पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई हैI हालांकि, शेयर बाजार से कमाई करने वालों पर पहले की तुलना में अधिक टैक्स लगेगा I नौकरीपेशा के लिए सबसे बड़ी घोषणा ये रही कि नई टैक्स व्यवस्था के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया I इतना ही नहीं, इनकम टैक्स स्लैब भी बदल दिए गए हैंI इससे पैसा आम लोगों के हाथ में ज्यादा बचेगाI यह बदलाव न्यू टैक्स रिजीम के तहत किया गया है I एमएसएमई के तहत उद्योग करने वालों ने बताया कि बजट आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला है। बजट में 12 इंडस्ट्रियल हब को मंजूरी मिलने के बाद एमएसएमई सेक्टर में और भी ज्यादा विकास होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही एमसीबी के लिए वित्तीय पैकेज का जो ऐलान किया गया है, वह भी काफी ज्यादा फायदेमंद होगा।
@@@@@@@#######@@@@@@@