केंद्रीय सूचना, प्रसारण व युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज बीएसएफ हेडक्वार्टर पहुंचे जहां उन्होनें 1 लाख से ज्यादा युवाओं व उनके परिवारों को नियुक्ति पत्र मिलने पर हार्दिक बधाई दी। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना की मदद से हमने करोड़ों परिवारों को रोजगार दिया है। वहीं, स्वनिधी योजना के तहत 78 लाख से ज्यादा रेहड़ीफड़ी वालों को लोन मुहैया करवाए गए। इसी तरह स्टार्टअप योजना के तहत भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश बना है, जोकि सबसे ज्यादा स्टार्टअप शुरू कर रहा है।