जालंधर (न्यूज़ आज तक नेटवर्क)
जहां एक तरफ करोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचाया है वही दूसरी ओर लोगों के घरेलू झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे । लोगों में सबर- संतोख खत्म होता जा रहा है । ऐसा ही एक मामला जालंधर के एक मोहल्ला से सामने आया है । गुरचरण ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी थाने में झूठी शिकायतें देकर उसको वह उसके परिवार को तंग परेशान व बदनाम कर रही है । उसने बताया कि उसकी शादी को 13 साल हो गए हैं लेकिन पिछले चार पांच सालों से घर में कलेश चल रहा है कई बार पत्नी लड़ झगड़ चुकी है और फिर शहर के रसूखदार लोगों के समझाने पर सुलह हो गई लेकिन अब फिर से मेरी पत्नी मुझसे नाजायज लड़ती झगड़ती रहती है । उसे व उसके परिवार को मानसिक तौर पर तंग परेशान व रिश्तेदारों में बदनाम करने की कोशिश तहत थाने में झूठी शिकायतें करती रहती है।
गुरचरण ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है कि तुरंत मामले की जांच पड़ताल की जाए ता कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी घर से कैश व सोने के गहने भी लेकर अपने मायके घर चली गई है। उसने बताया कि उसकी पत्नी उसे दाज दहेज व लड़ाई झगड़े के झूठे केसों में फंसाने की धमकी दे रही है। उसने कहा कि भविष्य में अगर उसकी पत्नी आत्महत्या की कोशिश करती है तो उसमें उसका ( पति )और उसके ( पति के ) परिवार का कोई दोष नहीं होगा। उसने पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है कि उसको व उसके परिवार को उसकी पत्नी के अत्याचारों से तुरंत बचाया जाए, उन पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए और उसकी व उसके ( पति के ) परिवार की जान – माल की रक्षा की जाए।