छठा पे कमीशन एडिड कालेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को देने का वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दिया आश्वासन
जालंधर (न्यूज़ आज तक नेटवर्क/ विनोद)
छठा पे कमीशन एडिड कालेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को देने का वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आश्वासन दिया । पंजाब के एडिड कालेजों द्वारा गठित प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल वित्त मंत्री पंजाब सरकार हरपाल सिंह चीमा को मिला जिसकी अध्यक्षता जगदीप सिंह महासचिव प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इप्पलाईज यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की । उन्होंने यूनियन के पदाधिकारीयों सहित अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मांगे वित्त मंत्री के समक्ष रखी । उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ हाउस रैंट और मेडिकल भते का नोटिफिकेशन जारी करना शामिल है । वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने अधिकारियों से पूछताछ करने के उपरांत समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि आप सरकार नॉन टीचिंग कॉलेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और जल्द ही आपको इसका निष्कर्ष प्राप्त होगा । जगदीप सिंह ने वित्त मंत्री के ओएसडी सरदार सोही का भी इस मीटिंग के लिए विशेष धन्यवाद किया । इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी अमरीक सिंह, लक्खा सिंह, सुभाष सचदेवा, रजनी, सरबजीत, रणवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@